लोग कहते है – “A picture says a thousand of words.” मतलब एक तस्वीर हज़ार शब्दों को बयां करती है। हमारे जिंदगी में भी जब भी हम कोई तस्वीर देखते है तो उस से जुड़ी सारी यदि ताजा हो जाती है। तस्वीरें हमारे मेमोरी में आसानी से कैद भी हो जाती है। इसलिए बहुत से जगह पे लोग शब्दों की जगह तस्वीरों का उपयोग करते है। मगर तस्वीरें जो व्यक्ति खींचता है उसका कॉपीराइट यानि personal property होता है। और कोई भी बिना उसके permission के उन pictures का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसलिए आज हम आपको ऐसी 7 websites के बारे में बताने वाले है जहा से आप Copyright की चिंता किये बिना आसानी से pictures का इस्तेमाल कर सकते है।